गुरदासपुर जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बटाला का रहने वाला जसपाल सिंह उर्फ जस्सी नाम का यह बदमाश पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था।
गोली लगने पर बाइक से गिरा
वहीं हमले में एक गोली पुलिस की गाड़ी को लगी, जबकि दूसरा फायर निशाना चूक गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे आरोपी की टांग में गोली लग गई। घायल आरोपी मोटरसाइकिल से गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी के पास से 30 बोर का पिस्टल बरामद किया गया है।
आपराधिक रिकॉर्ड की जांच
एसएसपी गुरदासपुर आदित्य के अनुसार घायल आरोपी को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जाएगी।