.
जालंधर बाइपास स्थित एक गारमेंट शॉप में छत को फाड़ कर दो युवकों ने चोरी की वारदात कर दी। मामला मंगलवार देर रात जालंधर बाइपास के निकट स्थित ऐरा गारमेंट नाम की दुकान में हुई है। दुकान के मालिक दिनेश वर्मा ने बताया कि सुबह 10:00 बजे उनका बेटा दुकान पर आया। जब शटर खोला तो देखा की दुकान में सामान बिखरा हुआ है।
जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि एक युवक छत तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हो रहा है। पहले तो उसने कीमती कपड़े एक बैग में रखे। फिर गले में रखी ₹50000 की नकदी निकाल ली। सीसीटीवी वीडियो में दिखा दो युवक पूरा दिन दुकान की रेकी करते हैं। उसके बाद एक युवक दुकान के बाहर खड़ा रहता है। जबकि दूसरा युवक छत तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल होता है, फिलहाल मामले संबंधित थाना सलीम टावर को शिकायत दे दी गई है।