डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने सोमवार को लुधियाना सेंट्रल और वेस्ट सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने आसान रजिस्ट्री सिस्टम के क्रियान्वयन और इसकी कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। इस दौरान डीसी ने जमीन रजिस्ट्री करवाने आए नागरिकों से बातचीत कर उनके अनुभव जाने और डीड लेखकों व वकीलों से फीडबैक भी लिया।

हिमांशु जैन ने बताया कि आसान रजिस्ट्री सिस्टम ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल, तेज और पारदर्शी बना दिया है। अब लोगों को दलालों या कई कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। रजिस्ट्री से जुड़ी जानकारी वॉट्सएप के जरिए भी उपलब्ध है। यह सिस्टम ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने, डिजिटल प्री-वेरिफिकेशन और अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग की सुविधा देता है।

नागरिक बिक्री डीड का ड्राफ्ट खुद तैयार कर सकते हैं या सेवा प्रदाताओं की मदद ले सकते हैं। हेल्पलाइन 1076 से संपर्क करने पर दस्तावेज तैयार करने की सेवा घर तक भी पहुंचाई जा सकती है। डीसी ने बताया कि प्री-वेरिफिकेशन 48 घंटों के भीतर हो जाता है और निर्धारित अपॉइंटमेंट पर रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फाइनल हो जाती है।

Sponsored Ads
Ad 1

इससे लंबी कतारों और बार-बार ऑफिस जाने से छुटकारा मिलता है। हिमांशु जैन ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य अधिकारियों में कमियां ढूंढना नहीं, बल्कि कार्यकुशलता बढ़ाना है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सरकारी दफ्तरों में आने वाले नागरिकों को निर्बाध और सहज सेवाएं मिलें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार पारदर्शी और कुशल जन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Sponsored Ads
cricket practice balls ranjas
Sponsored Ads
Ad 2