लुधियाना| एक ज़मीन सौदे को लेकर हुए धोखाधड़ी के मामले में तेल कारोबारी तेजिंदर मोहन सिंह वासी राजगुरु एक्सटेंशन की शिकायत पर राजदीप कौर, उनके पति अख्तियार सिंह, जसवंत सिंह और सुरेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस थाना सदर में दर्ज हुआ है।.
उन्होंने अपने रिश्तेदार हरप्रीत सिंह और एक प्रॉपर्टी डीलर तजिंदरपाल सिंह के जरिये आरोपी राजदीप कौर और अख्तियार सिंह से 78 लाख रुपये की कीमत तय हुई। आरोप लगाया कि समझौते के अनुसार 10 लाख बयाना दिया और बाकी रकम बैंक लोन लेकर चुकाई। इसके बाद रजिस्ट्री भी 25 सितंबर को करवा दी। रजिस्ट्री के बावजूद, राजदीप कौर और उनके साथियों ने पहले से तैयार की गई योजना के तहत असली समझौते को बदलकर नकली दस्तावेज तैयार किए, जिसमें रकम में फेरबदल किया गया और दो नए गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर जोड़ दिए गए। फिर उन्हें अदालत से समन मिला, जिसमें पता चला कि उनके खिलाफ राजदीप कौर ने फर्जी मामला दर्ज करवा दिया है।
जब दस्तावेजों की जांच की सच सामने आया। जांच अधिकारी और डीसीपी शुभम अग्रवाल ने शिकायत की जांच में उन्हें सही पाया गया। राजदीप कौर और अख्तियार सिंह के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। एक मामले में अश्वनी कपूर नाम के व्यक्ति ने इन्हीं के कारण आत्महत्या कर ली थी, जिसकी एफआईआर पहले ही दर्ज है।